![Shaurya News India](backend/newsphotos/1725009737-whatsapp_image_2024-08-30_at_1.02.27_pm_(1).jpg)
अयोध्या के गोसाईगंज थाना क्षेत्र में एक युवती का शव खंडहर में पाया गया है। पुलिस के मुताबिक, शव 9 दिन पुराना है और सड़ चुका है।
जांच में खुलासा हुआ कि युवती की बेरहमी से हत्या की गई थी। शव की पहचान केवल हाथ पर बचे हुए अंशों से की गई।
इस हत्या का आरोप युवती के पुराने प्रेमी दिलीप पर लगा है, जिसके खिलाफ गोसाईगंज थाने में हत्या का मुकदमा दर्ज हुआ है।
बताया जा रहा है कि दिलीप से ब्रेकअप के बाद युवती किसी दूसरे युवक के संपर्क में आ गई थी। इसी के चलते दिलीप ने बदला लेने की नीयत से युवती की हत्या की और शव को खंडहर में फेंक दिया।