चंदौलीः लोकसभा से बसपा प्रत्याशी सत्येंद्र कुमार मौर्य नामांकन करने पिस्तौल लेकर पहुंच गए. जिससे कलेक्ट्रेट परसिर में उन्हें रोक लिया गया. पुलिस पिस्तौल को कब्जे में लेकर नामांकन करने दिया. बसपा उम्मीदवार ने जिला निर्वाचन अधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे को दो सेट में अपना नामांकन पत्र सौंपा. बसपा प्रत्याशी लाइसेंसी असलहा लेकर ही नामांकन करने पहुंच गए थे. जिसके बाद उनको गेट पर रोक ही दिया गया था. बता दें कि बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी सत्येंद्र कुमार मौर्या अपनी लाइसेंस से पिस्तौल लेकर नामांकन स्थल पहुंच गए. जिससे नामांकन स्थल पर हड़कंप मच गया. पुलिस ने उन्हें रोक कर जांच की तो उनके पास से पिस्टल मिला.
मौके पर मौजूद एडिशनल एसपी ने जांच कराई तो असलहे का लाइसेंस वैध पाया गया. वहीं, प्रत्याशी ने कहा कि भूलवश पिस्तौल लेकर में चला आया, उनके पास लाइसेंस है. एडिशनल एसपी विनय कुमार सिंह ने कहा कि प्रत्याशी के पास पाए गए पिस्तौल की जांच की गई तो उसका लाइसेंस सही पाया गया. नामांकन करने के बाद उन्हें पिस्तौल सौंप दिया गया है।