अयोध्या लोक सभा नामांकन के दौरान प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल भी रहे मौजूद नामांकन के बाद बोले सच्चिदानंद पांडे कहा, मेरे मुद्दे बिलकुल साफ, अयोध्या की जनता अब तक सबका शासन देख चुकी है, इस शासन में आम जनता जो एक मिडिल क्लास वर्किंग क्लास जनता है वो भाजपा सरकार से खुश नहीं है,
उसको लाभ नहीं मिल पाया है, जो बेसिक मूलभूत सुविधाएं हैं उसमें लोग अपने आप को ठगा महसूस कर रहे हैं, जो यहां का नवयुवक है जो छात्र हैं कहीं ना कहीं वह अपने आप को ठगा महसूस कर रहे हैं,
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1714639367-1576523287.jpeg)
एक अच्छी शिक्षा प्रणाली भी यहां नहीं है, शिक्षा सुरक्षा और स्वास्थ्य तीनों में यह सरकार फेल हुई है बसपा के प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल का बयान, बहुजन समाज पार्टी का मुद्दा गरीबों की पढ़ाई,
बहन जी ने मुफ्त दे रखी थी, वे शिक्षा दे रही थी, रोजगार दे रही थी, नौकरी दे रही थी, आम जनमानस के लिए बीएसपी ने हमेशा काम किया
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1714639407-518358489.jpeg)
और हमेशा काम करती रहेगी, इंडिया गठबंधन पर बोले विश्वनाथ पाल, कहा कोई गठबंधन नहीं है, 2022 में सपा के साथ जयंत चौधरी थे, ओमप्रकाश राजभर थे,संजय चौहान थे, पल्लवी पटेल थी,
दारा सिंह चौहान थे, स्वामी प्रसाद मौर्य थे, आज उनके साथ कोई दिखाई नहीं पड़ रहा है, उस गठबंधन का कोई मतलब नहीं है, बसपा का गठबंधन जनता के साथ है,
इसी गठबंधन के बल पर 2007 में बसपा की सरकार बनी थी, इसी गठबंधन के बल पर देश में बहुजन समाज पार्टी बड़ी पार्टी बनकर आएगी
रिपोर्ट सोनू चौधरी