Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

मीरजापुर | पूर्ण निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज दिनांक 13 सितंबर 2024 को बहुजन समाज पार्टी के तत्वाधान में 397 मझवा विधानसभा क्षेत्र में कार्यकर्ता समीक्षा बैठक स्थान दाढ़ी राम हनुमान मंदिर के मैदान में संपन्न हुआ बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राजकुमार भारती ने किया |

 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बसपा के प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल एवं पूर्व एमएलसी भीमराव अंबेडकर मुख्य जोन इंचार्ज चित्रकूट प्रयागराज मीरजापुर मंडल व अमरेंद्र बहादुर भारतीय मुख्य जोन इंचार्ज चित्रकूट प्रयागराज विंध्याचल मंडल रहे |


बसपा प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल ने मझवा विधानसभा क्षेत्र के जोन नंबर 10 दाढ़ी राम के अंतर्गत नक़टी मिश्रौली, सस्टा सेक्टरो के अध्यक्षओ एवं बूथों अध्यक्षो कार्यकर्ता पदाधिकारीओ की समीक्षा करते हुए कहा कि देश प्रदेश भाजपा सरकार में महिलाओं के साथ जो अत्याचार हो रहा है

उससे महिलाएं भाजपा सरकार में अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रही है दूसरी तरफ विपक्ष में कांग्रेस व समाजवादी पार्टी के लोग जनता के बीच में जाकर संविधान का डर दिखाकर जो धोखा किया है यह आप लोग से छुपा नहीं है

सही मायने में अगर संविधान इस देश में पूरी तरह से लागू कर दिया जाए तो इस देश में गरीबी खत्म हो सकती है और बीएसपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री बहन कुमारी मायावती ने बाबा साहब एवं काशीराम के संघर्ष बदौलत गरीब असहाय शोषित वंचित एवं दलित मजदूर महिलाएं बेरोजगार युवाओं के साथ-साथ

अल्पसंख्यक व स्वर्ण गरीब एवम सर्व समाज की लड़ाई सड़क से लेकर संसद संसद तक आवाज उठाती रहती है आप लोग बसपा 2007 से 2012 तक सरकार में देखा होगा कानून द्वारा कानून का राज था शासन प्रशासन अनुशासन था महिलाएं बसपा सरकार में  अपने को सुरक्षित महसूस करती थी,

जो अशिक्षित थे बहन विकलांग भारतीय निकलवा कर उनको भी सफाई कर्मी की पक्की नौकरी देने काम किया आने वाले उपचुनाव मझवा विधानसभा बसपा प्रत्याशी दीपक तिवारी उर्फ दीपू तिवारी को जीत करके आदरणीय बहन कुमारी मायावती जी के हाथों को मजबूत करने काम करेंगे मझवा विधानसभा सीट बसपा की थी  और बसपा की ही रहेगी

वक्ताओं में वक्ताओं में गुड्डू राम आप मौर्य महेश कुमार सद्दाम राईन यशवंत कुमार आदि ने अपने अपने विचार व्यक्त किया बैठक में इस प्रकार ननकू पाल प्रदीप तिवारी चंद्रबली शिव शंकर पाल मझवा विधानसभा अध्यक्ष रामसागर राव राजेश गौतम रामाश्रय भारती आदि कार्यकर्ता पदाधिकारी लोग उपस्थित रहे

 

 

इस खबर को शेयर करें: