बांदाः सोमवार को सुबह 5 बजे कोतवाली अतर्रा को सूचना प्राप्त हुई की इंजीनियरिंग कॉलेज अतर्रा का छात्र अमन कुमार सिंह पुत्र प्रताप सिंह उम्र करीब 18 वर्ष निवासी कंधईपुर रसौली थाना सफदरगंज जनपद बाराबंकी का रहने वाला है ,जो बीटेक फर्स्ट ईयर का छात्र है ।आज हॉस्टल के कमरे को अंदर से बंद करके फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है। इस सूचना पर फील्ड यूनिट व फोरेंसिक टीम की मदद से, मृतक के शव को ,जो पंखे से लटक कर आत्महत्या कर लिया है।उसको उतरवाकर कॉलेज प्रशासन के सहयोग से पंचायत नामा की कार्रवाई पूर्ण की गई तथा पोस्टमार्टम हेतु मर्चरी भेजा गया।
जानकारी पर पता चला की मृतक रात 12 बजे तक परिजनों से बात कर रहा था मृतक के पिता बाराबंकी में टांसपोर्ट में काम करते है मृतक दो भाई और दो बहन थे मृतक दूसरे नंबर का था मृतक के घर वालों को सूचना दे दी गई है। कोतवाल प्रभारी पंकज सिंह ने कहा की पीएम रिपोर्ट और सीडीआर आने के बाद ही कुछ सुराग लगाया जा सकता है. अभी आत्महत्या का वास्तविक कारण क्या है कुछ नही कहा जा सकता.