![Shaurya News India](backend/newsphotos/1724404091-whatsapp_image_2024-08-23_at_9.53.33_am.jpg)
रोहनिया।गरज चमक के साथ हो रही बारिश के दौरान रोहनिया थाना क्षेत्र के मनियारीपुर गांव के पटेल बस्ती में बृहस्पतिवार को दोपहर में तेज गरज और चमक के साथ गिरे आकाशीय बिजली की चपेट में
आने से अमरनाथ पटेल के घर के सामने जामुन की पेड़ के नीचे खूंटे से बंधी उनकी भैंस की मौके पर ही मौत हो गयी।
आकाशीय बिजली गिरने से उनके मकान का छज्जा क्षतिग्रस्त हो गया और मकान के सामने जामुन का पेड़ की डाल भी फट गयी।
इसके अलावा पड़ोसी दूधनाथ पटेल के घर में रखे इनवर्टर ,पंखा,बल्ब सहित अन्य कई विद्युत उपकरण जल गये।