![Shaurya News India](backend/newsphotos/1718172377-whatsapp_image_2024-06-11_at_10.05.31_pm.jpg)
सकलडीहा। कोतवाली क्षेत्र के धरहरा मड़ई गांव में मंगलवार को हाईटेंशन तार की चपेट में आने से एक कीमती भैस की मौत हो गई।
भुक्तभोगी किसान के मुताबिक़ एक सप्ताह से हाईटेंशन तार जमीन की सतह की ओर लटका था।
शाम के समय जब भैस उधर चारा के लिए गई तभी उसकी चपेट में आ गई।जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।वही भैस को बचाने जा रहे
चरवाहे को लोगो ने रोक लिया नही तो उसके साथ भी अप्रिय घटना हो सकती थी।
बता दे कि धरहरा मड़ई गांव के रामअधार यादव उर्फ पाखड़ के पुत्र तूफानी शाम को अपने चार भैसों को सिवान में चराने के लिए गया था।
तूफानी के मुताबिक उधर पहले से 11 हजार वोल्ट का तार जमीन कि ओर लटका था।भैस घास चरते हुए उधर चली गई।
अभी हम कुछ समझते तब तक भैस छटपटाने लगी और जमीन पर गिर गई।
और उसकी मौत हो गई।रामअवध यादव के मुताबिक भैया की कीमत लगभग 80 हजार रुपये लगी थी।लेकिन उन्होंने उसको बेचा नही।
रामअवध ने बताया कि भैस की मौत हो जाने से बड़ा आर्थिक क्षति हुआ है।दूध बेचकर घर परिवार की चलता था।
लेकिन अब इसकी मौत से आर्थिक संकट खड़ा हो गया है।पीड़ित ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जिला प्रशासन से मुआवजे की मांग किया है।
इस सम्बंध में तहसीलदार राहुल सिंह का कहना है मामले की जांच जांच कर पीड़ित को मुआवजा दिया जाएगा और दोषी पर कार्यवाही की जाएगी।
रिपोर्ट अलीम हाशमी