![Shaurya News India](backend/newsphotos/1738315752-whatsapp_image_2025-01-31_at_11.17.59_am.jpg)
वाराणसी विकास प्राधिकरण ने सारनाथ इलाके में 6 बीघा में बसाई जा रही अवैध कॉलोनी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए बाउंड्री को स्वस्थ कर दिया। उधर शिवपुरी के यमुनानगर कॉलोनी में एक निर्माण को सील किया और दो भवन स्वामियों को नोटिस जारी की गई।
कई प्लाट काट रखे थे
सारनाथ के फरीदपुर में अरविंद मौर्या द्वारा लगभग 6 बीघा जमीन पर अवैध तरीके से प्लाटिंग की गई थी। सूचना पर जोनल अधिकारी प्रकाश कुमार, जेई वर्तिका दुबे पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और बुलडोजर से दर्जनों प्लॉट के बाउंड्री को ध्वस्त कर दिया। लाउड हेलर के जरिए वीडीए के अधिकारियों ने उक्त जमीन पर प्लॉट खरीदने वालों को चेतावनी दी कि बिना नक्शा पास हुए यहां निर्माण कार्य कराना अवैध माना जाएगा। अगर कोई ऐसा करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
जारी थी नोटिस, हो रहा था निर्माण
वीडीए की टीम शिवपुर थाना क्षेत्र के यमुनानगर कॉलोनी तरना में जब पहुंची तो देखा आदित्य सिंह के मकान के दूसरे तल पर अवैध तरीके से निर्माण कार्य चल रहा था। जांच में वीडीए ने पाया कि आदित्य सिंह को पूर्व में भी बिना नक्शा निर्माण पर नोटिस जारी की गई थी। नोटिस जारी होने के बाद भी चोरी छुपे निर्माण कार्य चल रहा था। विकास प्राधिकरण ने निर्माणाधीन मकान को सील कर दिया।
यमुनानगर कॉलोनी में ही अजय मिश्रा नक्शे के विपरीत निर्माण कार्य करा रहे थे। कॉलोनी के ही निवासी दिनेश सिंह भी विकास प्राधिकरण से स्वीकृत नशे के विपरीत अपने मकान में कार्य कर रहे थे। जोनल अधिकारी शिवाजी मिश्रा और जेई प्रिया अग्रहरि ने भवन स्वामियों को नोटिस जारी करते हुए काम बंद कराया और मानक के विपरीत निर्माण कार्य करने पर भवन को सील करने की चेतावनी दी।