Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसी। चितईपुर थाना क्षेत्र के करौदी चौराहे स्थित आईटीआई कॉलेज के समीप वाइक सवार बदमाशों ने सर्राफा व्यवसायी को गोली मारकर हत्या करने का प्रयास किया।

गोली व्यवसाय के बाएं हाथ में लगी। यह दूस्साहसिक वारदात शुक्रवार की रात में ही हुई। अंधेरे की लाभ उठाकर हमलावर करौदी चौराहे के तरफ भाग निकले।

सूचना मिलने पर एसीपी भेलूपुर धनंजय कुमार मिश्र प्रभारी निरीक्षक चितईपुर संजय कुमार मिश्र क्राइम ब्रांच की टीम के साथ मौके पर पहुंचे हैं। घायल से घटा के बारे में जानकारी लिया।

लंका थाना क्षेत्र के डाफी नारायणपुर का रहने वाला मनोज सेठ शुसुयाही पंचायत भवन के समीप प्रिया ज्वेलर्स के नाम से अपनी दुकान चलाता है। अपनी दुकान को बंद करके रोज की तरह बटुक भैरव मंदिर जाने के लिए निकलता था।

करौदी आईटीआई कॉलेज के समीप पार्शनाथ विद्या पीठ कॉलेज के सामने पहुंचने पर पीछे से आए एक वाइक पर सवार दो युवकों ने मनोज सेठ के ऊपर फायर झोक दिया।

गोली लगते ही मनोज सेठ अपनी मोटरसाइकिल वापस घूमा कर हैदराबाद गेट की तरफ भागने लगा। जिस पर हमलावर उसे दूसरी गोली दौड़ाकर मारे जो उसके बाएं हाथ में लगी।
तीसरी गोली भी उसे बिना छुए निकल गई। इसके बाद हमलावर मोटरसाइकिल अपनी वापस कर करौदी के तरफ लेकर भाग निकले।

गोली चलते ही अगल-बगल के दुकान सहित लोगों में अफरा तफरी मच गई घायल सेठ ने अपनी हिम्मत का परिचय देते हुए
500 मीटर दूर स्थित जयसवाल स्वीट हाउस पर पहुंचा।

वहां के लोगों ने स्थानीय पार्षद श्याम भूषण शर्मा को इसकी सूचना दी श्याम भूषण ने तत्काल पुलिस को सूचना दी।
गोली जिस स्थान पर चली है वहां पर लाइट न होने के कारण अंधेरा था।
इसके पहले वहां पर हत्या कर बॉडी फेंकी गई थी दूसरी तरफ करौदी चौराहा पर लगाने वाले पीकेट पर तैनाज पुलिस कर्मियों को भी गोली चलने की सूचना थाना प्रभारी के पहुंचने के बाद हुई।

पुलिस घटना के बारे में छानबीन में जुटीं है। अंधेरा होने के कारण मौके से कारतूस का खोखा नहीं मिला था। पुलिस घायल का इलाज कराई। लेनदेन की विवाद को लेकर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

रिपोर्ट जगदीश शुक्ला

 

 

 

 

इस खबर को शेयर करें: