Chandauli: चकिया में संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर अखिल भारतीय किसान सभा,खेत मजदूर यूनियन और सीआईटीयू के कार्यकर्ताओं ने लालचंद सिंह एड०के नेतृत्व में कैम्प कार्यालय से जुलूस के रूप में निकल कर गांधी पार्क में आकर न्यूज क्लिक के पत्रकारों पर हुए मुकदमें के विरोध में एफआईआर की प्रति को जलाये और सरकार से चौथे स्तम्भ पर हो रहे हमले को अविलंब बन्द करने की मांग की।
कार्यकर्ताओं ने कहा कि चौथे स्तम्भ को दबाने से सच्ची तस्वीरें भी पटल से ओझल हो जायेंगी जो लोकतंत्र के लिए सही नहीं है।इस दौरान कार्यकर्ताओं ने न्यूज क्लिक पर एफआईआर को वापस लेने की मांग भी की।इस मौके पर परमानन्द मौर्य,शम्भू नाथ यादव,मिठाई लाल,जयनाथ,रामदुलार वनवासी,भृगुनाथ, रामनिवास पाण्डेय, नन्दलाल,चौथी पासवान,शामू,बुधीराम,महादेव चौहान,जोखू बिंद आदि लोग मौजूद रहे।