Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

 

 

मथुरा के बलदेव थाना क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेस माइल स्टोन-147 गांव मगना-बरौली के समीप सुबह चार बजे ट्रक में पीछे से तेज रफ्तार से बस ने जोरदार टक्कर मार दी। तेज रफ्तार के कारण बस अनियंत्रित होकर ट्रक से टकरा गई।  डिवाइडर तोड़कर सर्विस रोड पर जा कर गिर पड़ी। ट्रक का चालक और बस में सवार लगभग 15 सवारियां गंभीर रूप से घायल हो गईं।
थाना प्रभारी त्रिलोकी सिंह ने बताया ट्रक नोएडा से आगरा की ओर जा रहा था। ट्रक में उत्तर प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग गणना पत्रक के बंडल भरे हुए थे। ये मिर्जापुर ले जाए जा रहे थे। पीछे से तेज रफ्तार में आ रही बस अनियंत्रित होकर ट्रक में जोरदार टक्कर मारते हुए डिवाइडर तोड़ कर सर्विस रोड पर जा गिरी। बस जालौन जा रही थी, जिसमें करीब 15  सवारी बैठी थीं। सवारी गंभीर रूप से घायल हो गईं। 
हादसे में ट्रक चालक के साथ बस में मौजूद लगभग 15 व्यक्ति घायल हो गए। बस बैरिकेड़िंग तोड़कर नीचे सर्विस रोड पर पलट गई। निर्वाचन आयोग को घटना की जानकारी दे दी गई है। दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। घायलों को उपचार हेतु एसएन मेडिकल आगरा अस्पताल भेजा गया है।

इस खबर को शेयर करें: