![Shaurya News India](backend/newsphotos/1713254262-eb375a21-4458-4255-b807-94369190c260.jpg)
ओडिशाः जाजपुर जिले में सोमवार रात एक बड़ा हादसा हो गया। कोलकाता जा रही एक बस पुल से नीचे गिर गई। हादसे में एक महिला समेत पांच लोगों की मौत हो गई और 40 घायल हो गए।
पुलिस के मुताबिक, हादसा रात नौ बजे नेशनल हाईवे-16 पर बाराबती पुल पर हुआ। बस में 50 यात्री सवार थे और ये पुरी से कोलकाता जा रहे थे।
हादसे में चार पुरुषों और एक महिला की मौत हो गई है। पुलिस ने बताया, 40 लोग घायल हैं और उनमें से 30 को कटक एससीबी मेडिकल कॉलेज ले जाया जा रहा है।
मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने हादसे पर दुख व्यक्त किया और मृतकों के परिजनों के लिए 3-3 लाख रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया।![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1713254183-1818822120.jpg)