कानपुरः उन्नाव में गुरुवार रात स्कूली बच्चों से भरी टूरिस्ट बस और DCM में टक्कर हो गई। हादसे में लोडर और बाइक सवार भी भिड़ गए। हादसा दही थाना क्षेत्र स्थित लखनऊ बाइपास पुल पर हुआ। टक्कर के बाद बस फ्लाईओवर से लटक गई। हादसे की सूचना पर कई थानों की फोर्स पहुंची। बस में फंसे छात्रों को निकालकर अस्पताल भिजवाया। उसके बाद क्रेन से वाहनों को हटाया गया।
माखी थाना क्षेत्र के मवईया ग्राम सभा के महिपतखेड़ा गांव स्थित मां सरस्वती बाल विद्या मंदिर स्कूल के 70 बच्चे टूर पर कानपुर गए थे। जेके मंदिर और सुधांशु आश्रम घूमने के बाद रात को बस से लौट रहे थे। इसी दौरान बाइपास स्थित पुल पर बस DCM से टकराई और सामने से आ रहे लोडर और बाइक सवार भी भिड़ गए। हादसे में 12 से ज्यादा छात्रा और बाइक, बस, DCM, लोडर वाहनों के चालक घायल हुए हैं। जिनका नजदीकी अस्पताल में इलाज किया गया।
रिपोर्ट- धनेश्वर साहनी