सकलडीहा, सकलडीहा व्यापार मंडल और स्वर्णकार समाज की ओर से सोमवार को विश्व हिन्दू रक्षा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल राय का जोरदार स्वागत और अभिनंदन व्यापारियों की ओर से किया गया। इस मौके पर व्यापारियों ने भगवा अंगवस्त्र और स्मृति चिन्ह व मालाफूल से राष्ट्रीय अध्यक्ष को सम्मानित किया। उन्होंने हिंदू स्वालंबियों को सनातनी परंपरा को आगे बढ़ाये जाने के लिये आवाहन किया। इस दौरान कस्बा के व्यापारी नेता आनंद सेठ को प्रदेश उपाध्यक्ष पद पर मनोनित किया।
व्यापारियों को सम्बोधित करते हुए विश्व हिन्दू रक्षा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल राय ने कहा कि पूरे देश में हिंदू संस्कृति और सभ्यता को आगे बढ़ाये जाने को लेकर हिंदू समाज को एकजुट होने की जरूरत है। देश को अक्रांताओं के शासन काल में हिंदू परंपरा को भारी क्षति पहुंचाया गया। आज पूरे विश्व में सनातनी परंपरा का डंका बज रहा है। विश्व हिंदू रक्षा परिषद पूरे देश में हिंदूओं की रक्षा के लिये कटिवद्ध है। किसी भी व्यापारी या स्वर्ण समाज को अनावश्यक रूप से शोषण होने नहीं दिया जायेगा।
अंत में कस्बा के व्यापारी नेता आनंद सेठ को विश्व हिंदू रक्षा परिषद का प्रदेश उपाध्यक्ष मनोनित किया। कार्यक्रम में विभिन्न समाज से आये लोगों को हिंदू सनातनी परंपरा को आगे बढ़ाये जाने का संकल्प दिलाया गया। इस मौके पर व्यापार मंडल अध्यक्ष कृष्णा सेठ,गिरधर सेठ,मनोज अग्रवाल,भानू सेठ,संत सेठ, शिवम,सोयम,आर्शिवाद,महेन्द्र यादव, दीपू सैनी,दिनेश सेठ,कृपा,विनय,मुकुल सहित अन्य मौजूद
रिपोर्ट- आलिम हाशमी