Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसी व्यापारी नेटवर्क की पहला ग्रुप-  टीम वाराणसी ने अपनी मासिक मीटिंग अस्सी घाट से की बजरे पर शुरू की और नमो घाट तक घाटों को निहारते हुए काशी के घाटों की छवि अपने कैमरे में कैद करते हुए और जय श्री राम जय सीता राम के उद्घोष के साथ शुरू और संपन्न की।

 


वही डॉक्टर स्वाति मित्तल व्यापारी नेटवर्क की को फाउंडर से बात करने पर उन्होंने बताया कि  व्यापारी नेटवर्क की आज मीटिंग होने जा रही है जो पहली बार हम पहली बार बजड़े पर करने जा रहे हैं यह अपने आप में अनूठा अनुभव है आज सारे व्यापारी मंडल से जुड़े लोग अपने अपने व्यापार से जुड़ी परेशानियां और व्यापार का तरीका साझा करते है हम सब मिलकर उनके हर परेशानियों का हल मिलकर निकालते हैं जिससे उनका व्यापार सही और सुचारू रूप से चल सके

 

वही व्यापारी नेटवर्क के फाउंडर अपूर्व मित्तल से बात करने पर उन्होंने बताया कि हमारी पूरी कोशिश होती है की हमारे व्यापारी नेटवर्क से जुड़े व्यापारी को किसी तरह की समस्या व्यापार में न आए उन्होंने आगे बताया कि हमारी पहली प्राथमिकता भी यही हैं की लोग ज्यादा से ज्यादा किसी भी व्यापार से जुड़े वो कही के भी हों हम लोग उनकी हर तरह की सहायता करते है आज हम सब लोग अस्सी घाट से बजड़े पर इसी संबंध में एक दूसरे के परेशानी को सुनते और उसका हम सब मिलकर कैसे निदान कर सकते हैं इसी पर चर्चा करेंगे और इसी बहाने काशी के 84 घाटों को भी निहारते हुए नमो घाट तक जायेंगे ।

 


इसी कड़ी में व्यापारी नेटवर्क के सेक्रेटरी अविरल मेहरोत्रा से बात करने पर उन्होंने बताया कि आज व्यापारी नेटवर्क के पहली वर्ष गांठ पर हम सभी व्यापारी नेटवर्क के 40 लोग आज बजड़े पर अपनी अपनी समस्याओं को लेकर आए है जिसका हम सब मिलकर निदान करेंगे

 

उन्होंने आगे बात करने पर बताया कि आज व्यापारी नेटवर्क के  पहली वर्ष गांठ पर यह कार्यक्रम अपने आप में अनूठा अनुभव रहा है आज हम सब बजड़े का भी आनंद ले रहे हैं और सभी लोग जय श्री राम और हर हर महादेव का उद्घोष कर रहे हैं
आज इस मौके पर डॉक्टर मनीषा पाठक ,सुधा नरूला ,आयुषी ,तनवीर ,राजीव झा ,विकाश मेहरोत्रा ,रितेश आदि मौजूद रहे ।

   रिपोर्ट धनेश्वर साहनी

इस खबर को शेयर करें: