चंदौली बलुआ थाना क्षेत्र के सेवढ़ी मड़ई गांव के पास सुबह टहलते हुए 56 वर्सीय व्यवसायी शिवदास जायसवाल की इलाज के दौरान वाराणसी स्थित निजी हॉस्पिटल में बुधवार की रात में मौत हो गयी । धक्का मारकर भाग रहे डीसीएम चालक को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया । परिजनों में हाहाकार मच गया ।
मोहरगंज के रहने वाले शिवदास जायसवाल व्यवसायी थे । प्रतिदिन सुबह उठकर बाजार के लोगो के साथ टहलने जाते थे । 25 जून की सुबह भी नित्य की भांति टहलने गये थे । धानापुर की तरफ से आ रही डीसीएम ने धक्का मार दिया । ग्रामीणों ने डीसीएम चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया ।
वही बुरी तरह से घायल व्यवसायी को चहनियां स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भेजवाया । जहां डॉक्टरों ने हालत गम्भीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया । वहां से परिजन उन्हें वाराणसी स्थित एक निजी हॉस्पिटल में ले गये ।
जहां बुधवार की रात में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी । मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया । पत्नी आरती देवी,पुत्रो प्रकाश व विकास का रोकर बुरा हाल रहा ।
इस संदर्भ में बलुआ थाना इंस्पेक्टर शैलेश मिश्रा का कहना है कि डीसीएम व चालक को कब्जे में ले लिया गया था । फिलहाल उन्हें मुचलका पर छोड़ा गया है किंतु चालक को चिन्हित कर लिया गया है । परिजनों द्वारा आगे जो भी प्रार्थना पत्र मिलेगा उस आधार पर कार्यवाही किया जायेगा ।
रिपोर्ट अलीम हाशमी