लखनऊः शुक्रवार रात एक स्टेशनरी व्यापारी ने खुद की लाइसेंसी रिवाल्वर से गोली मारकर सुसाइड कर लिया। गोली चलने की आवाज सुनकर परिवार के लोग उनके कमरे में पहुंचे। खून से लथपथ देखकर उन्हें सिविल अस्पताल लेकर गए। जहां डॉक्टरों ने व्यापारी को मृत घोषित कर दिया। मामला हुसैनगंज का है।
हुसैनगंज के डायमंड अपार्टमेंट में सुनील कुमार जेटली (65) अपनी पत्नी और बेटी के साथ रहते थे। बेटी की शादी हो चुकी है। सुनील के साले अभिषेक भट्ट ने बताया, "जीजाजी ने दीदी से कहा, मुझे पानी पीना है। जब दीदी किचेन में पानी लेने गईं तभी गोली की आवाज सुनाई दी।
वह दौड़कर कमरे में पहुंचीं तो देखा उनके पति खून से लथपथ पड़े हैं। मां की चीख सुनकर दूसरे कमरे में मौजूद बेटी प्रियंका पहुंची। मुझे भी फोन पर सूचना मिली तो मैं भी पहुंच गया।"