सुलतानपुर। आज जैसे ठठेरी बाजार चौक क्षेत्र में सरेआम दिन दहाड़े सर्राफा व्यवसायी भरत जी सोनी के यहां डकैती की घटना हुई है यह बेहद शर्मनाक और निंदनीय है, इसकी जितनी भर्त्सना की जाए कम है।
आज हमारा व्यवसायी चाहे वो सरकारी नीतीयों से परेशान हो और चाहे चोर उच्चके व लूटेरों से लुट रहा हो, व्यवसायी हर तरफ से हैरान परेशान है, ऐसा कहना है अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल उद्योग के प्रदेश मंत्री हिमांशु मालवीय का, जो घटना स्थल पर पहुंच कर घटना की पूरी जानकारी व्यवसायी से प्राप्त किऐ।
जिलाध्यक्ष विजय प्रधान ने जिले के कप्तान सोमेन वर्मा से बात की और उन्हें अतिशीघ्र अपराधियों को मय लूट की सामग्री के साथ पकड़ कर सामग्री पीड़ित व्यवसायी को वापिस की जाने का आग्रह किया।
बीते वर्ष सितंबर माह में शहर के नामचीन सेठ "बाबा आभूषण" की एक सर्राफ की दुकान जिसे अभिनव सेठ चलाते हैं
वहां भी दिन दहाड़े बाइक सवार लुटेरो ने लाखों का माल लूट करके निकल गए थे।। घटना की सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थी।लेकिन उस घटना पर आज तक पर्दा पड़ा हुआ है।
सुल्तानपुर की पुलिस उस परीक्षा की घड़ी में भी फेल हुई है।मामले में तब भी कोई एक्शन नहीं हुआ था।फिलहाल लुटेरे ने पुलिस के लिए चौक के हृदयस्थली में घुसकर लूट की घटना को अंजाम देकर पुलिस को सीधी चुनौती दे डाली है।