Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

चंदौली चहनियां स्थित खण्ड विकास कार्यालय परिसर में पार्क स्थल पर योग गुरु सुदर्शन यादव द्वारा दंड आसान, सुख आसान, मर्कट आसान, बज्र आसान,श्वास क्रिया,कपाल भाति, पद्मासन, हास्य आसान, सिंग आसान, पद्म आसान आदि आसान योगा करके कर्मचारियों व कस्बावासीयो को बताया ।

 

 

उन्होंने बताया की योग प्रतिदिन करना चाहिए । इससे आस पास के किसी भी प्रकार का रोग नही भटकते है । योग करने के लिए हर लोगो को जागरूक करना चाहिए ।  योग करने की कोई उम्र नही होती

 

 

और "वसुधैव कुटुंबकम"  जो भारत की सामाजिक विरासत पर प्रकाश डालती है और योग का दूसरा नाम योगफल होता है अर्थात् जोड़ तथा रोजाना तीस मिनट का योगाभ्यास शरीर को स्वस्थ रखने के लिए आदर्श माना जाता है और नियमित समय पर व्यायाम, जलपान करे, विश्राम करे, स्नान करे आदि शरीर को सुरक्षित रखे ।

 

 

इस दौरान सहायक विकास अधिकारी राकेश दीक्षित, ग्राम पंचायत अधिकारी आनंद यादव, प्रधानपति सतीश गुप्ता, डाo राजेंद्र प्रसाद, कृष्णा गुप्ता, विजय यादव, पवन शर्मा, गुलाब राम ,सुनीता आदि  मौजूद रहे ।

 

रिपोर्ट  अलीम हाशमी

 

आस पास की खबरों व विज्ञापन देने व हमारे चैनल में कार्य करने के लिये इच्छुक पुरूष, महिला सम्पर्क करें...

9473893322,9628181526, 9305321921,6388104366

 

 

 

 

इस खबर को शेयर करें: