चंदौली जिले के चहनिया क्षेत्र के एक पीजी कॉलेज के परिसर में गुरुवार को महाराजा सुहेलदेव प्रतिनिधि की बैठक और गोष्ठी का आयोजन हुआ। इसमें बतौर अतिथि यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर शामिल हुए।
उन्होने कहा कि लोकसभा चुनाव नजदीक है। हमें राजनैतिक गतिविधियों को समझना है इसके लिए हम लोग विधान सभावार बैठक कर चुनाव में हम अपने समाज की ताकत दिखाएंगे। उन्होंने कहा कि हम हर सर भगवा और हर घर भगवा का अभियान लेकर संगठन के लोग आगे बढ़ेंगे। राजभर समाज की पहचान दूसरे तरीके से बनाई जा रही है उससे हमें सतर्क रहना चाहिए।
इस दौरान अनिल राजभर ने सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के एक बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि किसी के मुंह में बवासीर हैं तो हम क्या करें। ऐसे लोग विक्षिप्त और मानसिक संतुलन खराब व्यक्ति के जैसे हैं। उन्होंने कहा कि राजभर समाज के लोगों को किसी दलाल की जरूरत नहीं है। लोग पीएम और सीएम को देखकर भाजपा के साथ मजबूती से खड़े हैं।
रिपोर्ट- जयशंकर तिवारी