Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

मीरजापुर | मंत्री, औद्योगिक विकास, निर्यात प्रोत्साहन, एन0आर0आई0 तथा निर्यात प्रोत्साहन विभाग उत्तर प्रदेश/जनपद के प्रभारी मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता ‘‘नन्दी’’ ने जनपद के भ्रमण के दौरान 16 अगस्त 2024 को शुक्रवार की देर शाम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कछवां का औचक निरीक्षण किया।

 

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन, मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल, उप जिलाधिकारी सदर आसाराम वर्मा, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 सी0एल0 वर्मा, क्षेत्राधिकारी सदर मंजरी राव उपस्थित रहें।

 

निरीक्षण के दौरान मंत्री ने ओपीडी का निरीक्षण किया, यहीं पर डाक्टरो की संख्या पूछने पर बताया गया कि 05 डाक्टरो की तैनाती की गयी है जिसमें 04 डाक्टर ओपीडी व एक डाक्टर इमरजेंसी में बैठते हैं।

 

मंत्री द्वारा ओपीडी रजिस्ट्रेशन को भी देखा गया। ओपीडी रजिस्ट्रेशन रजिस्टर डाक्टर द्वारा मरीजों को दी जाने वाली दवाओं से सम्बन्धित रजिस्टर से मिलान किया गया, जिसमें कमी पाए जाने पर मंत्री द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये सभी रजिस्ट्ररों को सुव्यवस्थित ढंग से रखने व बनाने  का निर्देश दिया। इमरजेंसी रजिस्टर को भी देखा गया। मंत्री द्वारा स्टाक रजिस्टर को देखा गया तथा दवाईयों की उपलब्धता के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी। मंत्री द्वारा दवा कक्ष में जाकर दवाईयों के रखरखाव को देखा।

 

 

उन्होेने अधीक्षक को निर्देशित करते हुये कहा कि प्रतिदिन जो भी दवाईयां दवा कक्ष से निकालकर ओपीडी में भेजी जा रही है दवाईयों के रजिस्टर में प्रतिदिन अंकित किया जाए। उन्होने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि आपके द्वारा नियमित प्राथमिक स्वास्थ्य/सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र निरीक्षण कर आख्या जिलाधिकारी को उपलब्ध कराएं।

 

मंत्री द्वारा इमरजेंसी वार्ड में पहुंचकर भर्ती मरीजों से वार्ता कर मिल रही सुविधाआंे के बारे जानकारी ली। मरीजों द्वारा बताया गया सभी व्यवस्थाएं मिल रही हैं। एक्सरे कक्ष, लेबर कक्ष, पैथालाजी आदि का निरीक्षण किया गया। प्रसवोत्तर वार्ड में पहुंचकर मंत्री द्वारा नवजात बच्चों माताओं व उनके परिजनों से वार्ता की एवं मिल रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ली।

 

उन्होने अधीक्षक को निर्देशित किया कि कक्ष में एक टी0वी लगवाया जाए। निरीक्षण जिलाधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण पश्चात के बाद मंत्री ने जोगीपुर दलित बस्ती वार्ड संख्या-1 आदर्श नगर पंचायत कछवां में पहुंचकर मंसुख लाल के घर सहभोज किया।

 

 

इस अवसर पर जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन, मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल, उप जिलाधिकारी सदर आसाराम वर्मा, डिप्टी कलेक्टर भरत लाल सरोज, क्षेत्राधिकारी सदर मंजरी राव एवं जनप्रतिनिगण उपस्थित रहें।

 

 

इस खबर को शेयर करें: