वाराणसीः जोनल अधिकारी दशाश्व मेघ जोन संजय तिवारी के नेतृत्व में अतिक्रमण निरीक्षक संजय श्रीवास्तव के साथ मिल कर पुलिस बल के सहयोग से चेत गंज थाने से हथुआ मार्केट, बेनीया बाग होते हुए गिरिजाघर चौराहे तक अतिक्रमण और प्रतिबंधित प्लास्टिक के खिलाफ सघन अभियान चलाया गया जिसके मुख्य बिंदु निम्नलिखित हैं
उपरोक्त पूरे क्षेत्र में घोषणा कर सभी दुकानदारों का अतिक्रमित सामान हटवा कर सड़क और पटरी खाली करवाया गया
अत्याधिक अतिक्रमण किए हुए दुकानदारों का लगभग 01 गाड़ी अतिक्रमित सामान ज़ब्त कर कुछ को जुर्माना भी किया गया l
प्रतिबंधित प्लास्टिक का ईस्तेमाल करने वाले दुखा दुकानदारों से लगभग 20 kg प्रतिबंधित प्लास्टिक के थैले ज़ब्त कर सभी को जुर्माना किया गया .
पूरे क्षेत्र में सार्वजनिक सूचना प्रसारित कर गंदगी न फैलाने, प्रतिबंधित प्लास्टिक का ईस्तेमाल ना करने और अतिक्रमण ना करने के लिए जागरूक किया गया l
2. कुल जुर्माना राशि रू. 48,600/-
क). अतिक्रमण - रू. 800/-
ख). प्लास्टिक - रू. 47,800/-