Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसीः वाराणसी के कैंसर हॉस्पिटल के मरीजों को काशी विश्वनाथ मंदिर की तरफ से शुद्ध पौष्टिक खाना खिलाया जाना सुनिश्चित है . काशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण मिश्रा  बताया कि 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक श्री काशी विश्वनाथ धाम आस्था का सबसे बड़ा केंद्र है. मंदिर प्रशासन प्रत्येक श्रद्धालुओं के सुलभ दर्शन पूजन के लिए हमेशा तत्पर है और मंदिर परिसर की स्वच्छता और व्यवस्था संबंधित विषयों को दिनों दिन बेहतर करने पर जोर दिया जा रहा है. लेकिन इसके अलावा सामाजिक जिम्मेदारियों से जुड़े विषयों पर भी मंदिर प्रशासन अपना योगदान देना चाहता है. इसी क्रम में मंदिर प्रशासन ने एक और प्रस्ताव को आगे बढाते हुए वाराणसी के कैंसर हॉस्पिटल में भर्ती मरीजों को शुद्ध खाना खिलाने का भी निर्णय लिया है. वाराणसी के होमी भाभा कैंसर हॉस्पिटल से इसके संबंध में सूची मांगी गई है. जिसके बाद आने वाले समय में नियमित तौर पर दोनों समय मरीजों को मंदिर प्रशासन की तरफ से खाना उपलब्ध कराया जा सके. 

मरीजों को पहुंचाया जाएगा पौष्टिक आहार 
मंदिर प्रशासन की तरफ से वाराणसी के अस्पताल से मरीजों की सूची व भेजे जाने संबंधित अन्य विषयों को लेकर बातचीत लगातार जारी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रतिदिन शाकाहारी पौष्टिक व शुद्ध आहार मरीजों को भेजा जाएगा. मार्च के अंतिम सप्ताह के बाद से ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं. काशी विश्वनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए धूप गर्मी से बचाव संबंधित व्यवस्थाओं को भी दुरुस्त किया जा रहा है. वहीं मंदिर में जुलाई 2023 के बाद रिकॉर्ड संख्या में 2024 मार्च महीने में श्रद्धालुओं ने चढ़ावा अर्पित किया है.


 

इस खबर को शेयर करें: