Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

मीरजापुरः ये है बसीर अंसारी पुत्र सिपाही,उम्र लगभग-५०,निवासी ग्राम-डूही खूर्द,तहसील-चुनार,जिला- मीरजापुर, यह पुर्ण रुप से अपाहिज है,तथा चारों हाथ पैर से अपंग है।इनको बीबी बच्चे भी नहीं है,सिर्फ एक बुढ़ी मां है।इनके परिवार के भोजन पानी का  खर्च सरकार द्वारा मिल रहे प्रति माह के पांच किलो फ्री राशन एवं अन्य लोगों के सहयोग से चल रहा है।पिछले तीन-चार वर्षों से इनके दाहिने पैर में कैंसर हो गया है,डॉक्टर द्वारा कैंसर अस्पताल में इलाज कराने के लिए कहा गया है।लेकिन पैसे के अभाव में यह कैंसर के इलाज के लिए अस्पताल जाने में असमर्थ है।पैर में असहनीय दर्द हो रहा है,रोज दर्द की दवा खाकर समय काट रहे।आयुष्मान कार्ड भी नहीं बना है,जिससे की इलाज हो सकें।इनको इलाज के लिए बनारस कैंसर अस्पताल जाने में ही हजार रुपए लग जा रहा है,जबकि यह दस रुपए के लिए भी मोहताज है।यदि इनका आयुष्मान कार्ड बन जाता तो इस असहाय व्यक्ति का इलाज हो जाता।अन्न दाता मंच के संयोजक चौधरी रमेश सिंह द्वारा इनको एक दिन टाटा हास्पिटल वाराणसी में ले जाकर फाइल व कार्ड बनवाया जा चूका हूं,लेकिन अब इलाज हेतु इन्हें बड़े धनराशि की जरूरत है।इसलिए इनका आयुष्मान कार्ड बनवाया जाना अति आवश्यक है तथा प्रधानमंत्री/मुख्यमंत्री राहत कोष से भी आर्थिक सहयोग की जरूरत है।

रिपोर्ट- अनंद यादव

इस खबर को शेयर करें: