![Shaurya News India](backend/newsphotos/1738827084-whatsapp_image_2025-02-05_at_1.10.39_pm.jpg)
विश्व कैंसर दिवस पर 4 फरवरी को कैंसर की रोकथाम के लिए लोगों को सजग किया गया। काशी सेवा शोध समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ माध्यमिक के वाराणसी मंडल अध्यक्ष प्रणय कुमार सिंह ने कहा के वर्तमान समय में लोगों के जीवन शैली खान पान की गलत आदतों तथा प्राकृतिक असंतुलन के कारण यह रोग बढ़ रहा है।
प्रारंभिक अवस्था में सजग रहकर इस रोग से बचा जा सकता है। भारतीय योग पद्धति आसन प्राणायाम और खान-पान से भी इस रोग से दूर रह सकते हैं।इस दौरान समिति की ओर से कैंसर विजेता श्रीमती राधा सिंह का सम्मान किया गया।
सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए राधा सिंह ने कहा के 2021 में वह भी इस रोग की गिरफ्त में आ गई थी। बावजूद इसके उन्होंने हिम्मत नहीं हारी। चिकित्सकों के परामर्श और सुझाव पर ध्यान दिया।योग प्राणायाम और खान-पान पर भी नियंत्रण रखा। आधुनिक चिकित्सा पद्धति के साथ ही प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति तथा योग का सहारा लिया
जिसका परिणाम सुखद रहा। राधा सी ने कहा कि वह अब लोगों को इससे बचाव के लिए प्रेरित करती हैं। कहां कि पुरुष वर्ग को गुटखा, पानी बीड़ी, सिगरेट सहित अन्य मादक द्रव्य से दूर रहना चाहिए। कठिन परिस्थिति में भी आत्म बल बनाए रखना चाहिए।आत्म बल के कारण हम किसी भी रोग को हरा सकते हैं।
दौरान डॉक्टर अनिल सिंह ने भी अपने विचार रखें। सम्मान समारोह में श्रीमती इंद्रावती देवी, श्रीमती गीता यादव, उर्मिला पटेल, आरती राय, सनी वर्मा,अंश पीयूष आदि उपस्थित रहे।