
प्रयागराज में थाना कैंट पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने फर्जी विवाह प्रमाणपत्र बनाने के आरोप में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार अभ्युक्तों की पहचान राजा उर्फ शेषमणि दूबे और अनिल कुमार प्रजापति के रूप में हुई है।आरोपियों के पास से कम्प्यूटर और प्रिंटर सहित अन्य उपकरण बरामद किए गए हैं।
जांच के दौरान इन पर फर्जी प्रमाणपत्र बनाकर न्यायालय में पेश करने का आरोप पाया गया। पुलिस ने नियमानुसार आगे की कार्रवाई कर अभियुक्त को भेजा जेल।