वाराणसीः रोहनिया मोहनसराय हाईवे स्थित चौराहे पर बुधवार को दिन में लगभग 11: बजे ओवरटेक के दौरान ट्रक की टक्कर से फोर व्हीलर स्विफ्ट कार डिवाइडर से टकराकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई जिसमें कर सवार पति-पत्नी घायल हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार पति अजय जायसवाल अपनी बीमार पत्नी प्रतिभा जायसवाल को लेकर भदवर स्थित हेरिटेज हॉस्पिटल में दवा के लिए जा रहे थे। जिसके दौरान मोहन सराय हाईवे स्थित चौराहे पर पहुंचने पर पीछे से आ रही ट्रक में कार में टक्कर मारते हुए फरार हो गया।![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1702459331-459120199.jpeg)
जिससे कार असंतुलित होकर कार हाईवे के डिवाइडर से टकराते हुए पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और कार सवार पति-पत्नी घायल हो गए।
रिपोर्ट- जगदीश शुक्ला