Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

मुरादाबाद में शुक्रवार को छात्राओं को कार से कुचला दिया। गोल्डन गेट स्कूल के पास बलेनो कार 5 स्कूली छात्राओं पर 100 की स्पीड में चढ़ा दी। सभी शिरडी साईं स्कूल की स्टूडेंट हैं। इनमें से 3 की हालत नाजुक है।
इनमें से एक छात्रा के पिता ने कहा-कार में 5 युवक सवार थे। छात्राओं पर कार चढ़ाने से पहले उन्होंने उनका पीछा किया। इसके बाद कार चढ़ा दी। घटना के बाद कार से 4 युवक उतरकर भाग गए, जबकि एक को भीड़ ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है।

पुलिस बोली-ये हादसा है

इंस्पेक्टर सिविल लाइंस मनीष सक्सेना ने बताया-छात्राएं शिरडी साईं स्कूल की हैं। इन सभी के परिजनों को हादसे के बारे में जानकारी दे दी गई है। हादसा दोपहर करीब 12 बजे रामगंगा विहार में गोल्डन गेट और आनंदम सिटी हाउसिंग सोसाइटी वाली रोड पर हाई स्ट्रीट से कुछ पहले हुआ।
बलेनो कार में 5 लोग बैठे थे। शगुन को हिरासत में ले लिया गया है। जबकि लक्ष्य परेजा, दिव्यांशु, उदय, कौशिक यश सिरोही शामिल हैं। हादसे में 5-6 छात्राएं जख्मी हुईं। आसपास के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने तुरंत छात्राओं को अस्पताल भिजवाया। 

छात्रा के पिता बोले-जानबूझ कर कार चढ़ाई

घायल छात्राओं में से एक के पिता विनीत टंडन ने बताया-आज छात्राओं का स्कूल का लास्ट डे था। शिरडी साईं स्कूल से बोर्ड एग्जाम का आईकार्ड लेने के बाद छात्राएं हाईस्ट्रीट पहुंची थीं। गोल्डन गेट वाली रोड पर आनंदम सिटी के सामने छात्राएं सड़क पर वॉक कर रही थीं।
तभी 5 युवकों ने उनका पीछा शुरू कर दिया। यह देख छात्राएं वहां से जाने लगीं। तभी इन युवकों ने कार में बैठकर करीब 100 की स्पीड से छात्राओं के ऊपर कार चढ़ा दी। ये हादसा नहीं है बल्कि युवकों ने जानबूझकर छात्राओं के ऊपर कार चढ़ाई है। ये हत्या की कोशिश का मामला है।

इस खबर को शेयर करें: