![Shaurya News India](backend/newsphotos/1731229138-whatsapp_image_2024-11-10_at_2.08.03_pm.jpg)
वाराणसी। कमिश्नरेट वरुणा जोन मंडुवाडीह थाना क्षेत्र के तुलसीपुर स्थित आदर्श नगर में विवाहिता की खुदकुशी के मामले में शनिवार को मृत विवाहित की बहन के तहरीर पर पुलिस ने पति समेत पांच पर दहेज हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है।
जानकारी हो की मंडुवाडीह थाना क्षेत्र के आदर्श नगर तुलसीपुर कॉलोनी में शुक्रवार को सोनी सिंह उम्र लगभग 26 वर्ष नामक विवाहिता ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी । पति चंदन सिंह ने 112 नंबर पर सूचना दिया।
सूचना पर एसपी रोहनिया संजीव शर्मा, फ़ॉरेंसिक टीम एवं मंडुवाडीह पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। चंदन सिंह मूल रूप से मुजफ्फरपुर बिहार के रहने वाले हैं। वाराणसी में एक निजी कंपनी में कार्यरत्न है। आदर्श नगर में मकान बनवाकर रहते हैं।
चंदन सिंह ने बताया कि 2021 में सोनी सिंह से मेरी शादी हाजीपुर(बिहार) मे एक मंदिर में हुई थी। लगभग 5 महीने से वाराणसी कोर्ट में मैं तलाक का मुकदमा किया हुआ था। जिसकी नोटिस 14 नवंबर को आई थी।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मृतिका सोनी सिंह के परिजनों को फोन द्वारा सूचना दे दी थी। शनिवार को मृतिका सोनी सिंह की बहन पार्वती सिंह पटना से यहां पहुंची
और मंडुवाडीह थाने में मृतका के पति चंदन सिंह, ससुर महेंद्र सिंह, सास गीता देवी, देवर दीपक, नंनद प्रियंका, और गुंजा के खिलाफ नामजद तहरीर दिया। पुलिस ने 3/4 दहेज एक्ट में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दिया है।