लखनऊः कलानिधि नैथानी (SSP अलीगढ़) ने कहा, "8 दिसंबर को थाना अलीगढ़ में एक SI मनोज कुमार शर्मा की पिस्टल से चली गोली से एक महिला जख्मी हो गई थी जिसमें आज एक दु:खद समाचार मिला कि उस महिला की इलाज के बाद मृत्यु हो गई। इस दु:खद सूचना पर समस्त पुलिसबल उनके परिवार के साथ खड़ा है और संवेदना प्रकट करता है। परिवार द्वारा लापरवाह दरोगा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था..उसके फरारी के दृष्टिगत उस पर 20,000 रुपए का इनाम भी रखा गया है..हमारी टीम लगातार उसे पकड़ने का प्रयास कर रही है।"
रिपोर्ट- श्वेता सिंह