Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

 

गाजीपुर    मुख्तार अंसारी के शूटर और आईएस-191 गैंग के सक्रिय सदस्य उमेश राय उर्फ गोरा राय और उसके साथियों पर रंगदारी मांगने व जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज हुआ है। करीमुद्दीनपुर थाने में दो पीड़ितों ने तहरीर देकर आरोप लगाया है कि उनसे 5 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई।

 


मसौनी गांव निवासी पीड़ित मृत्युंजय राय उर्फ चंदन राय और उमेश तिवारी ने बताया कि 24 अगस्त की शाम 6:30 बजे वे लठ्ठूडीह बाजार में एक मार्ट के बाहर खड़े थे। तभी गोरा राय के गुर्गे रविकांत मिश्रा और प्रताप नारायण मिश्रा वहां पहुंचे और खुद को गोरा राय का शार्प शूटर बताते हुए 5 लाख रुपये की मांग की। पैसे देने से मना करने पर बदमाशों ने जान से मारने की धमकी दी।

 


पीड़ितों के अनुसार इसके बाद दोनों ने फोन पर गोरा राय को बुलाया। थोड़ी देर में गोरा राय अपने भतीजे दुर्गेश राय उर्फ विक्की और पांच अज्ञात साथियों के साथ चारपहिया गाड़ी में मौके पर पहुंचा। आरोप है कि बदमाशों ने उन्हें जबरन गाड़ी में बैठाने की कोशिश की और धमकी दी कि गोली मारकर शव गंगा में फेंक देंगे।

 


घटना की जानकारी मिलने पर पीड़ितों ने मंगलवार को एसपी ग्रामीण अतुल कुमार सोनकर को प्रार्थना पत्र दिया। पुलिस ने उमेश राय उर्फ गोरा राय, रविकांत मिश्रा, दुर्गेश राय, प्रताप नारायण मिश्रा और अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटनास्थल और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।

इस खबर को शेयर करें: