![Shaurya News India](backend/newsphotos/1717403372-whatsapp_image_2024-06-02_at_9.54.44_pm_(1).jpg)
चंदौली। सकलडीहा ब्लाक अंतर्गत बलारपुर ग्राम सभा में इस समय रास्ते का हाल अत्याधिक खराब नजर आ रहा है। जहां रास्ते के दोनों तरफ पशुओं द्वारा मूत्र व गंदगी युक्त पानी लगी हुई है।
जिसके कारण इस रास्ते से ग्राम वासियों को आवगमन करने में गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।वही इस समय गर्मी का सीजन होने के कारण ऐसे गंदे पानियों में कीटाणु के पनपने के कारण संचारी रोग का खतरा पुरे ग्राम सभा पर मंडरा रहा है।
जबकि सरकार द्वारा पूर्व में ही आदेश प्राप्त है कि ग्राम सभाओं को साफ और स्वच्छ रखा जाए, जिससे गांव में संचारी रोग का खतरा न उत्पन्न हो सके।
इस कार्य को सुनिश्चित करने के लिए ग्राम पंचायत से लेकर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों तक को जिम्मेदारी दी गई थी। इन सबके बावजूद इस प्रकार की कार्यवाही कहीं न कहीं अधिकारियों द्वारा उच्च अधिकारियों के आदेश की अवहेलना दर्शाती है।
वही इस संबंध में जब ग्राम प्रधान मनोज यादव से चर्चा की गई तो उन्होंने बताया कि ग्राम सभा को कई बार साफ किया गया। ईसी के साथ रोड के किनारे पशुओं को न बढ़ने के लिए अपील भी किया
गया। जबकि पूर्व में एसडीएम द्वारा भी पशुओं को हटाने के लिए आदेश दिया गया था परंतु ग्रामीण की लापरवाही के कारण इस प्रकार की स्थिति उत्पन्न हो रही है। मामले की जानकारी प्राप्त हो चुकी है जल्द ही उक्त रास्ते का निस्तारण कर दिया जाएगा।
रिपोर्ट अलीम हाशमी