Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

शिव प्रसाद गुप्त मंडलीय अस्पताल में एक गर्भवती महिला के ऑपरेशन के दौरान कथित चिकित्सीय लापरवाही के चलते नवजात की मौत हो गई।

 परिजनों ने आरोप लगाया है कि ऑपरेशन के दौरान डॉक्टरों की टीम से गलती से बच्चे के सिर पर ब्लेड लग गया, जिससे अत्यधिक ब्लीडिंग हुई और नवजात ने दम तोड़ दिया।

घटना की जानकारी मिलने पर परिजनों ने तुरंत 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम मौके पर अस्पताल पहुंची और मामले की छानबीन शुरू की।

परिजनों का आरोप है कि अस्पताल प्रशासन और डॉक्टरों की लापरवाही के चलते उनका नवजात बच्चा नहीं बच सका। मामले को लेकर अस्पताल में हंगामे की स्थिति बनी रही। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

इस खबर को शेयर करें: