Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

 वाराणसीः सोमवार को संगठन का प्रतिनिधिमंडल इंद्रेश राय,पूर्वांचल अध्यक्ष के नेतृत्व में मुख्य अभियन्ता, वाराणसी क्षेत्र-प्रथम,वाराणसी से मिलकर नगरीय विद्युत वितरण मण्डल प्रथम वाराणसी में अवैध रूप से कार्यरत श्रीमती रागिनी भार्गव के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज कराने के सम्बन्ध में।।


संगठन के क्षेत्रीय प्रभारी विजय नारायण हिटलर ने बताया की रागिनी भार्गव नगरीय विद्युत वितरण मण्डल प्रथम में अपनी बहन दीक्षा भार्गव के नाम पर अवैधानिक रूप से कार्य कर रही हैं। संगठन कतिपय कम्प्यूटर ऑपरेटर रागिनी भार्गव के विरूद्ध धोखाधडी, जालसाजी और सरकारी पत्रवालियों का दुरुपयोग करने में एफ आई आर कराने के मांग करता है साथ ही उनके द्वारा मण्डल कार्यालय में कार्यरत रहते हुए मैनपावर और अन्य निविदाओं में किए गए कार्यों और उसके भुगतान की जांच कराई जाए तो भारी भ्रष्टाचार और घोटाला सामने आ जाएगा।


संगठन के ओर से इंद्रेश राय,राहुल कुमार,वेद प्रकाश राय,संजय सिंह,संदीप कुमार,राजकुमार यादव,उदयभान दूबे,रंजित पटेल,धनंजय सिंह, गौरव प्रकाश,अरविन्द कुमार यादव,महेन्द्र कुमार सिंह,उमेश यादव,सन्त कृपाल,तरुण राय, घनश्याम राम,विकास पाल, दिनेश सिंह,धीरज चौरसिया,एकबाल अहमद राजकुमार प्रजापति,प्रियांशु सिंह आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे.

रिपोर्ट- धनेश्वर साहनी

इस खबर को शेयर करें: