चन्दौली ।कस्बा स्थानीय ग्राम पंचायत तेंदुई में जमीनी विवाद को लेकर घर में घुसकर एक महिला को गांव की ही चार महिलाओं ने मारपीट कर घायल कर दिया घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर देखते ही देखतेवायरल हो गया वायरल वीडियो को संज्ञान में लेकर कोतवाली पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया
जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत तेंदूईपुर में राधे चौहान व सुरेश गोंड के बीच कई वर्षों पुराना जमीनी विवाद चला आ रहा है जिसको लेकर कई बार थाना तहसील में कार्रवाई हो चुकी है परंतु दोनों पक्षों द्वारा एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाते रहते हैं इसी विवाद को लेकर दोनों पक्ष न्यायालय में भी वाददाखिल किया गया है
वही गुरुवार की देर शाम जमीनी विवाद को लेकर दोनों पक्ष की महिलाओं के बीच कहां सुनी होने लगी इसी दौरान एक पक्ष द्वारा 112 नंबर को बुलाया गया जिस पर112 नंबर पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने पर आने के लिए कहा वहीं दूसरे पक्ष ने पहला पक्ष की घर में बहू के साथ घुसकर मारपीट के दौरान नंगा करने का प्रयास किया गया
इस मारपीट की घटना का वीडियो देखते ही देखते हैं सोशल मीडिया पर दौड़ने लगा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो का तत्काल सज्ञान लेकर कोतवाली पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विधि कार्रवाई की इस बाबत
प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह ने कहा कि महिला से मारपीट को लेकर तहरीर प्राप्त हुई है जिसके आधार पर चार लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत विधि कार्रवाई की जा रही है वहीं सीओ रघुराज ने कहा कि महिलाओं के साथ किसी भी तरह का अत्याचार या विवाद कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा
रिपोर्ट अलीम हाशमी