डीडीयू नगर। डीडीयू रेल मंडल में विभागीय प्रमोशन में पेपर लीक के मामले में सीबीआई टीम ने रविवार को छुट्टी के दिन भी डीआरएम ऑफिस के कैंप कार्यालय में दो घंटे तक आवश्यक दस्तावेज खंगाले। कुछ लोगों को बुलाकर पूछताछ भी की। सूत्रों के अनुसार सोमवार को एक बार फिर गिरफ्तार अधिकारी और कर्मचारियों के कार्यालय अधीक्षकों को तलब किया गया है। सोमवार को दिन भर सबूत एकत्र करने के बाद शाम को टीम वापस चली जाएगी। सूत्रों की माने तो गिरफ्तार 26 अधिकारी और कर्मचारियों को दोषी सिद्ध करने लायक सबूत एकत्र कर लिए हैं। गिरफ्तार लोगों के मोबाइल के फोन रिकार्ड और बैंक खाते के डिटेल पक्के सबूत बनेंगे।
लोको पायलट से चीफ लोको पायलट इंस्पेक्टर की चार मार्च को होने वाली विभागीय परीक्षा के पूर्व सोमवार की रात सीबीआई ने नगर के काली महाल स्थित एक मैरेज लॉन में पहुंच कर परीक्षा के पूर्व पेपर को हल कर रहे आठ लोको पायलटों और वरीय मंडल विद्युत अभियंता परिचालन को पकड़ लिया। इसके बाद मंगलवार को सीबीआई ने डीआरएम आफिस में दिन भर कार्रवाई के बाद वरीय मंडल विद्युत अभियंता परिचालन और वरीय मंडल कार्मिक अधिकारी के साथ लोको पायलट व कार्यालय अधीक्षक सहित 26 लोगों को गिरफ्तार कर लखनऊ ले गई। इस कार्रवाई के बाद शुक्रवार को एक बार फिर सीबीआई की आठ सदस्यीय टीम डीआरएम ऑफिस पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई। रविवार को डीआरएम ऑफिस में छुट्टी रही। बावजूद इसके देापहर 12 बजे से दो बजे तक आठ सदस्यी सीबीआई अधिकारियों की टीम ने डीआरएम ऑफिस के पहले तल स्थित कैंप कार्यालय में पहुंची। यहां आवश्यक दस्तावेजों का मिलान किया। वहीं चार से पांच लोगों को बुलाकर पूछताछ की। दो घंटे की कार्रवाई के बाद टीम गेस्ट हाउस में वापस लौट गई।सूत्रों ने बताया कि सोमवार को पकड़े गए लोगों के कार्यालय अध्यक्षों को बुलाया गया है। सोमवार को दिन भर सबूत एकत्र करने के बाद शाम को टीम लखनऊ वापस रवाना हो जाएगी।
