![Shaurya News India](backend/newsphotos/1720850978-whatsapp_image_2024-07-13_at_8.39.14_am.jpg)
पहली बार 300 से अधिक जांच एक स्थान पर,24 घंटे होगा संचालित
काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के सर सुन्दरलाल चिकित्सालय द्वारा विभिन्न स्वास्थ्य परीक्षणों हेतु अत्याधुनिक उपकरणों से लैस सीसीआई लैब की एक इकाई शताब्दी सुपर स्पेश्यलिटी ब्लॉक में आरंभ कर दी गई है। प्रयोगशाला का संचालन के सीएसएसबी के भूतल तथा प्रथम तल पर सभी मरीजों के लिए शुरू हो गया है। यहां तकरीबन 300 से अधिक जांचें कम दामों पर उपलब्ध हैं, जिससे गरीब तबके से आने वाले मरीज़ों को सीधा लाभ होगा।
सर सुन्दरलाल चिकित्सालय के चिकित्सा अधीक्षक प्रो. के. के. गुप्ता ने बताया कि सीएसएसबी में इलाज के लिए आने वाले मरीज़ों को यहीं पर लगभग सभी परीक्षण उपलब्ध होने से अलग अलग स्थानों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे, जिससे न सिर्फ उनका समय बचेगा बल्कि वे दलालों आदि के चंगुल से भी बच सकेंगे। अकसर देखने में आता था कि जानकारी के अभाव में मरीज़ बेवजह चक्कर काटते रहते थे और बाहर से महंगी जांच कराने पर मजबूर हो जाते थे।
बीएचयू में अब 24 घंटे होगी जांच
सर सुन्दरलाल चिकित्सालय के चिकित्सा अधीक्षक प्रो. के. के. गुप्ता ने बताया कि 24 घंटे संचालित होने वाली इस लैब में सामान्य जांच कम से कम समय में मरीज़ों को उपलब्ध हो सकेंगी। उन्होंने आमजन से अपील की कि वे जन हित में स्थापित इस सुविधा का लाभ लें तथा गुमराह करने वाले तत्वों से सावधान रहें।
रिपोर्ट जगदीश शुक्ला