चंदौली- उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने कुछ और आईएएस अफसरों के तबादले किए हैं. IAS सूरज पटेल कैडर 2019 को फ़तेहपुर सीडीओ से अमेठी का CDO बनाया गया है.
सान्या छाबड़ा IAS 2019 सीडीओ अमेठी प्रतीक्षारत रखा गया है. वो लंबी छुट्टी पर रहेंगी. डॉ अपराजिता सिनसिनवर IAS 2019 जो अभी तक प्रतीक्षारत सूची में थीं. उन्हें चंदौली का सीडीओ बनाया गया है.
रिपोर्ट- कार्तिकेय पाण्डेय