Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:


देवरियाः  मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार द्वारा आज  मनरेगा कन्वर्जेन्स के माध्यम से विकसित किये जाने वाले खेल मैदान, पार्क निर्माण पोषण वाटिका एवं अमृत सरोवर आदि की समीक्षा की गयी.  समीक्षा मे समस्त खण्ड विकास अधिकारी के साथ अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी, समस्त तकनीकी सहायक अवर अभियन्ता लेखा सहायक और कम्प्यूटर आपरेटर उपस्थित रहे. समीक्षा में आवश्यक निर्देश दिये गये. प्रत्येक विकास खण्ड मे 2 पार्क बनाये जाने हेतु स्थल का चयन कर विकसित किये जाने. की समीक्षा में विकास खण्ड पथरदेवा भटनी एवं भलुअनी को छोड़कर किसी भी विकास खण्ड द्वारा प्राक्कलन, वर्क आई०डी० आदि नही बनाये जाने पर निर्देश दिये गये कि दो दिवस के अन्दर कराये जाने वाले कार्यों की आई०डी० सृजित कर प्राक्कलन बनाते हुए कार्य प्रारम्भ करायें.

 प्रत्येक विकास खण्ड में 04 खेल का मैदान बनाये जाने हेतु स्थल का चयन कर विकसित किये जाने की समीक्षा में विकास खण्ड बनकटा, भटनी, पथरदेवा, बरहज एवं भलुअनी को छोड़कर किसी भी विकास खण्ड द्वारा प्राक्कलन, वर्क आई०डी० आदि नही बनाये जाने पर निर्देश दिये गये कि दो दिवस के अन्दर कराये जाने वाले कार्यों की आई०डी० सृजित कर प्राक्कलन बनाते हुए कार्य प्रारम्भ करायें.  किसी भी विकास खण्ड द्वारा पोषण वाटिका बनाये जाने के सम्बन्ध में कोई तैयारी नही किये जाने पर निर्देश दिये गये कि अपने विकास खण्ड में बनाये जाने वाले पोषण वाटिका का चयन करते हुए कार्य प्रारम्भ करायें. वर्ष 2022-23 मे कराये जाने वाले वृक्षारोपण हेतु दिये गये लक्ष्य के सापेक्ष कराये जाने वाले वृक्षारोपण हेतु सार्वजनिक / व्यक्तिगत स्थल का चयन करते हुए अग्रिम मृदा कार्य कराये जाने की तैयारी हेतु समस्त खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया.
 मनरेगा / कन्वर्जेन्स के माध्यम से बनाये जा रहे अमृत सरोवर मे कम प्रगति पर समस्त खण्ड विकास अधिकारी एवं अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश दिये गये कि समस्त प्रक्रिया को पूर्ण करते हुए समस्त चयनित सथल पर कार्य को प्रारम्भ करायें जिससे निर्धारित समय पर कार्य को पूर्ण किया जा सके.
  
रिपोर्ट- शिव प्रताप कुशवाहा 

इस खबर को शेयर करें: