Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसी भारत की प्राचीनतम और प्रतिष्ठित शैक्षिक धरोहर राजकीय क्वींस कॉलेज में प्रभु श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर संगीत कार्यक्रम, रंगोली और दीपोत्सव के साथ रामोत्सव को हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया। पूरा विद्यालय परिवार पूरे आस्था के साथ एकजूट होकर इस कार्यक्रम में शिरकत किया।

 

संगीत कार्यक्रम में विद्यालय की प्रख्यात गायिका सुश्री नेहा सिंह ने "अवध में राम आएं हैं " गाकर सबका मन मोह लिया। विद्यालय की शिक्षिका जया सिंह और शिक्षक सत्यप्रकाश ने रंगोली से रामोत्सव को जीवंत किया।

 

रंगोली के थीम के बारे में प्रधानाचार्य सुमीत कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि पूरी थीम प्रभु श्रीराम मंदिर के भव्यता पर था, जिसे तिरंगे के रंगों से बनाया गया था। 

राष्ट्रीयता के इस संदेश के साथ कि प्रभु श्रीराम का मंदिर पूरे राष्ट्र को एकसूत्र में बांध दिया है। जिससे की पूरा भारतवर्ष राममय हो गया दीपों और रंगोली से विद्यालय की भव्यता सबका मन मोह रही थी।

 

इस कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य सुमीत कुमार श्रीवास्तव, उपप्रधानाचार्य बृजेश सिंह, विजय भारतीय सिंह, वेद प्रकाश राय, कन्हैया लाल यादव, विनोद राय, हिमांशु तिवारी, सरदार सरबजीत, सुमन सिंह, नीलिमा श्रीवास्तव, स्वेता अग्रवाल, दीपिका कश्यप, फातिमा, मनीष त्रिपाठी, मिथिलेश पांडेय, अवनिंद्र सिंह, जय प्रकाश, सुजीत गोंड के साथ अन्य सभी शिक्षक उपस्थित रहे।

इस खबर को शेयर करें: