Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

चंदौलीः चकिया तहसील के सब से बड़ी ग्राम पंचायत सिकंदरपुर से है जहां पे राम नाम की लहर चल रही है और राम धुन बज रही है अयोध्या में सोमवार को दोपहर 12:29 मिनट पर हुई प्राण प्रतिष्ठा के बाद लोगों ने पुरे बाज़ार में प्रभात फेरी व जगह - जगह मंदिरों पर प्रशाद वितरण का कार्यक्रम चलता रहा।

वहीं शाम होते ही पुरे ग्राम के  मंदिरों एवम घर घर सहीत बाजार में शिव मंदिर से भगवान विष्णु जी हनुमान मंदिर तक 3000 दीप प्रज्जवलित किया गया दीप प्रज्ज्वलित के कार्यक्रम में मुख्य रूप से अनील रस्तोगी, ओमप्रकाश पटेल, राजीव पाठक, भरत मौर्या, कुंजलाल जायसवाल, कन्हैया गुप्ता, रिंकू गुप्ता, शिवानद पटेल, टुल्लू पाण्डे द्वारा किया गया पुरा बाज़ार व हर मंदिरों पर झालर दीप व मोमबत्ती की रोशनी से जगमगाता दिखा आज समस्त ग्राम वासियों का हर्षउल्लास देखने को मिला। 

रिपोर्ट-  विनय पाठक

इस खबर को शेयर करें: