Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

 वाराणसी:सिगरा थाना क्षेत्र के नगर निगम पुलिस चौकी माधोपुर क्षेत्र में सीमेंट व्यवसाय करने वाले पुष्कर जायसवाल 30 वर्ष फांसी लगाकर की आत्महत्या शादी हुई थी 1 वर्ष पूर्व पारिवारिक विवाद बताया जा रहा ... घटना शाम की बताई जा रही है 5 बजे के करीब परिवार के लोग 

 पहले अस्पताल सिटी हॉस्पिटल फिर गैलेक्सी हॉस्पिटल लेकर गए घर वाले.डाक्टर ने जवाब दे दिया 

चर्चा है कि सास चल रही थी 

  आज शादी की साल गिरह थी और आज आत्महत्या करने से पूरे परिवार का रोकर बुरा है हाल है बिनोद जायसवाल के इकलौते बेटे के जाने से आसपास के लोगों के में भी चर्चा का की अखिर इतना अच्छा लड़के को सादी की साल गिरह के दिन ही क्यों किया ऐसा ...चौकी इनचार्ज नगरनिगम रोहित तिवारी ने बताया कि पुलिस को कोई सूचना नहीं दी गई है घटना के सम्बन्ध में

.रिपोर्ट -संतोष अग्रहरि

इस खबर को शेयर करें: