Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

मीरजापुरः स्थानीय राजकीय इंटर कालेज (जीआईसी) प्रांगण मीरजापुर में आयोजित सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय वयोश्री योजना अंतर्गत सहायक उपकरण वितरण कार्यक्रम का अनुप्रिया पटेल, केन्द्रीय राज्यमंत्री वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय भारत सरकार ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। तत्पश्चात मा0 सहकारिता न्याय और अधिकारिता मंत्री भरत सरकार श्री वीरेन्द्र कुमार ने वर्चुअल माध्यम से उपस्थित लोगों को सम्बोधित भी किया गया, जिसके लिये मा0 केन्द्रीय राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने धन्यवाद भी ज्ञापित किया। 


    सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय द्वारा संचालित राष्ट्रीय वयोश्री योजना अंतर्गत आयोजित सहायक वितरण कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए केंद्रीय राज्यमंत्री वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय भारत सरकार एवं जनपद की लोकप्रिय मा0सांसद अनुप्रिया पटेल ने कहा है कि आजादी के 75 वर्षों में हमारे बुजुर्गो की यदि किसी ने चिंता की है तो वह हैं हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी और उनकी सरकार जिसने बुजुर्गजनों का ख्याल किया है। उन्होंने देश के प्रधानमंत्री का आभार प्रकट करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो कहा है उसे कर दिखाया है। मुझे गर्व है कि माननीय नरेन्द्र मोदी जी की सरकार ने देश के कोने-कोने में 60 वर्ष के उम्र के उपर के गरीबी से जूझ रहे बुजुर्गो की सुधि लेते हुए देश के 47 अलग-अलग स्थानों पर आज ऐसे कैंप का आयोजन किया गया है। जहां कैंप के माध्यम से सहायक उपकरण का वितरण किया जा रहा है। केंद्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि हमारे जनपद में इस सहायक उपकरण वितरण कार्यक्रम में 2389 लाभार्थियों/ बुजुर्गो को 9466 विभिन्न प्रकार के सहायक उपकरण वितरित किए गए। जिनकी कीमत एक करोड़ तेईस लाख (123 लाख) रुपए है। जो भारत सरकार द्वारा निःशुल्क वितरित किए गए हैं। इस दौरान केंद्रीय राज्यमंत्री श्रीमती पटेल ने भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को) के सीएमडी, जिला प्रशासन के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। कहा जनपद से अधिक से अधिक लोगों को लाभ मिल सके इसके लिए लाभार्थियों की पहचान के लिए गांव गांव जाकर उनका चयन किया गया। 16 जगहों पर शिविर लगाये गए जहां मैं स्वयं पहुंची हूं। उन्होंने कहा कि उनका निरंतर प्रयास रहा है कि जनपद का चहुंमुखी विकास कराने के साथ ही साथ हर जरूरत मंदों को उनकी जरूरतो को भी पूरा किया जाए। इसी कड़ी में यह महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। कार्यक्रम की उपयोगिता पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए माननीय केन्द्रीय राज्यमंत्री ने कहा उनकी सरकार बुजुर्ग जनों के कल्याण के लिए दृढ़ संकल्पित है। इस दौरान बड़ी संख्या में सहायक उपकरण वितरण कार्यक्रम के तहत कान की मशीन, चलने के लिए छड़ी, व्हील चेयर, चश्मा, बेल्ट, कृत्रिम दांत, सिलिकोन तकिया, बैसाखी, कमोड, वाकर सहित कई जरुरत के उपकरण जरुरतमंदों को वितरित किया गया।  तत्पश्चात मा0 केन्द्रीय मंत्री जी द्वारा वृद्धजनों के वितरण के लिये लगाये गये उपकरणों के स्टाल पर भी पहुॅच कर निरीक्षण किया गया। 
 

   इस मौके पर माननीय सांसद राज्यसभा रामशकल, छानबे विधायक रिंकी कोल, चेयरमैन जिला कोआपरेटिव जगदीश सिंह, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद मिर्जापुर श्यामसुंदर केसरी, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक एलिम्को प्रवीण कुमार ने भी सरकार की योजनाओं की विस्तृत जानकारी देते हुये कहा कि वर्तमान सरकार प्रत्येक वर्ग के लोगों के लिये योजनाओं का संचालिन कर रही है जो बिना किसी भेद-भव के पूरी पारदर्शिता के साथ लोगों तक पहुॅचाने का कार्य किया जा रहा है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार ने मा0 केन्द्रीय मंत्री सहित अन्य अतिथियों का स्वागत एवं अभिनन्दन किया गया तथा राष्ट्रीय वयोश्री योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर जिला भाजपा महामंत्री हरिशंकर सिंह, अपना दल प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल सिंह, पीडी मिर्जापुर अजय प्रताप सिंह, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे देवेंद्र प्रताप सिंह, विधानसभा अध्यक्ष विजय शंकर केसरी, नगर महासचिव अपना दल नमिता केसरवानी, कीर्ति केसरी सहित समस्त विभागीय अधिकारी एलिम्को एवं जनपद स्तरीय अधिकारी, भाजपा, अपना दल के कार्यकर्ता गण मौजूद रहे।

रिपोर्ट- भोलानाथ यादव

इस खबर को शेयर करें: