![Shaurya News India](backend/newsphotos/1732778317-whatsapp_image_2024-11-27_at_7.41.28_pm.jpg)
वाराणसी। सेंट्रल बार एसोसिएशन के चुनाव की तिथि घोषित कर दी गई है।
सेंट्रल बार के महामंत्री सुरेन्द्र नाथ पाण्डेय ने बताया कि 21 दिसंबर को मतदान होगा।
22 दिसंबर को मतगणना होगी। उसी दिन देर शाम तक परिणाम की घोषणा की जाएगी।
चुनाव एल्डर्स कमेटी के मनोनीत चेयरमैन विजय नरायन सिंह ऊर्फ लल्लू बाबू के नेतृत्व में गठित समिति चुनाव कराएगी।