![Shaurya News India](backend/newsphotos/1699352739-WhatsApp Image 2023-11-07 at 3.56.57 PM.jpeg)
राजस्थानः मदनगंज किशनगढ़ में आज केंद्रीय विश्वविद्यालय में कर्मचारियों ने प्रशासनिक भवन के सामने धरना दिया. धरने का कारण बेवजह वाहनों का विश्वविद्यालय में चेकिंग करना बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार प्रशासन की है हठधर्मिता के कारण कर्मचारियों के वाहनों को विश्वविद्यालय में आते-जाते समय चेक किया जाता है. बताया जा रहा है कि 15 साल से जो कर्मचारी कार्यरत है उनको भी ID कार्ड दिखानी पड़ती है, जिस कारण से कर्मचारी भी अनावश्यक परेशान हो रहे हैं.
रिपोर्ट- रोशनी