वाराणसी देश में संविधान लागू होने के 75 वें वर्ष के उपलक्ष्य में भारतीय संविधान की प्रमुख विशेषताओं से बच्चों को सामान्य अवगत कराने के उद्देश्य से विभिन्न विद्यालयों के कक्षा आठ से बारह कक्षा के छात्रों के लिए सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन सामाजिक संस्था आशा ट्रस्ट द्वारा किया जा रहा है ।
इस कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर जी के परि निर्वाण दिवस पर बंगाली टोला इंटर कॉलेज के चयनित 19 बच्चों को पुरस्कृत किया गया . इस विद्यालय में परीक्षा का आयोजन कुछ दिन पूर्व कराया गया था जिसमे कुल 380 छात्रों ने प्रतिभाग किया था ।
इस अवसर पर आशा ट्रस्ट के समन्वयक वल्लभाचार्य पाण्डेय ने कहा कि बच्चों को संविधान की प्रमुख विशेषताओं को जानना चाहिए जिससे वे बड़े होकर जनहित में आम जन को जागरूक कर सकें और अपने अधिकारों के साथ साथ कर्तव्यों के प्रति भी सचेत रहें.
कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ बृजेश मणि पाण्डेय ने कहा कि संविधान में निहित प्रमुख तत्वों को विद्यार्थी जीवन से ही अवगत कराने की दिशा में संस्था का यह प्रयास उल्लेखनीय है, खेल खेल में ही बच्चे संविधान के बाबत जो जानकारी हासिल कर लेंगे वह उनके लिए जीवन भर उपयोगी रहेगी.
कार्यक्रम संयोजन डॉ इंदु पाण्डेय ने बताया कि हम विभिन्न विद्यालयों में इस प्रकार गतिविधि का संचालन कर रहे हैं जिससे बच्चो का आत्मविश्वास बढ़े और वे भविष्य के जागरूक नागरिक बन सकें अब तक लगभग 40000 से अधिक बच्चे इस गतिविधि में सम्मिलित हो चुके है ।
सभी चयनित बच्चों को संस्था की तरफ से प्रशस्ति पत्र एवं पुस्तकें देकर सम्मानित किया गया. प्रतियोगिता में विद्यालय के हर्ष कुमार, मनोज गुप्ता, प्रिंस कुमार, मोहम्मद रमजान, विशाल कुमार, श्रेष्ठ गुप्ता और शिवम तिवारी ने संयुक्त रूप से प्रथम स्थान प्राप्त किया. शैलेन्द्र जैसवाल, रामफल प्रधान, प्रकाश नारायण सिंह, सुशील कुमार मिश्र, प्रतिमा यादव, मेजर विमल कुमार राय की मुख्य भूमिका रही।
रिपोर्ट समीर अली