Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

चंदौली चहनियां स्थित खण्डवारी देवी इंटर कालेज के फील्ड पर दूसरे दिन  गुरुवार को युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग द्वारा उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल के अंतर्गत खण्ड स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता में चहनियां व लक्ष्मणगढ़ का दबदबा रहा ।

विजयी खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि मां खण्डवारी ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के संस्थापक प्रबन्धक डॉ. राजेन्द्र प्रताप सिंह ने प्रमाण पत्र देकर साधुवाद दिया । 


जिसमे फुटबाल सीनियर में चहनियां विजेता व टाण्डा द्वितीय रहा । बैडमिंटन सब जूनियर बालक एकल में साबिर प्रथम व अवनीश द्वितीय ने बाजी मारी । सब जूनियर बालक युगल में साबिर व शिवम।प्रथम,सब जूनियर बालिका एकल में अनन्या रस्तोगी प्रथम,सब जूनियर बालिका युगल में अनन्या रस्तोगी व शैला प्रथम,जूनियर बालक एकल में अनन्त चौहान प्रथम,जूनियर बालक युगल में कृष्णा रस्तोगी व शांतनु गुप्ता प्रथम रहे ।

कुश्ती में सब जूनियर में 51 किंलो बालक वर्ग में अजीत कुमार प्रथम,बालिका वर्ग जूनियर में 50 किंलो में करिश्मा त्रिपाठी प्रथम रही । इसी प्रकार अन्य खेलों में भी बच्चो ने अपना प्रदर्शन किया ।

बच्चो को प्रमाणपत्र वितरित करते हुए मुख्य अतिथि डॉ. राजेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि बच्चो ने जो प्रतिभा का प्रदर्शन किया है वह प्रशंसनीय है । 
इस अवसर पर डॉ.अजय कुमार सिंह,दिलीप यादव,सुशील पाण्डेय,क्षेत्रीय युवा खेल अधिकारी अनीश सिंह आदि उपस्थित रहे ।

रिपोर्ट आलिम हाशमी


 

इस खबर को शेयर करें: