![Shaurya News India](backend/newsphotos/1720764147-whatsapp_image_2024-07-11_at_7.41.23_pm.jpg)
चंदौली विगत कई महीनों से चहनिया विकास खंड के क्षेत्र पंचायत प्रमुख की कुर्सी को लेकर काफी उठापटक की स्थिति के बाद आखिरकार हाईकोर्ट न्यायालय का आदेश वर्तमान ब्लाक प्रमुख प्रमुख अरुण कुमार जायसवाल के पक्ष मे आने से ब्लाक प्रमुख समर्थको के में खुशी की लहर दौड गयी।
क्षेत्र पंचायत सदस्यो गुरुवार को चहनिया ब्लाक प्रमुख कार्यालय में प्रमुख अरुण कुमार जायसवाल को माल्यार्पण व अंगवस्त्रम देकर सम्मानित करते हुए मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर की। वहीं इस दौरान प्रमुख बुराई पर सच्चाई की जीत बताते हुए विपक्षियों को आड़े हाथ लेते हुए।
उन्होंने ने विकास खंड क्षेत्र में क्षेत्र पंचायत सदस्यों को कहा कि किसी के बहकावे में न आये बैठक में अपने ग्राम सभा के विकास को लेकर कार्ययोजना तैयार कर प्रस्ताव दे जो स्वास्थ्य, शिक्षा के साथ साथ साफ-सफाई, रोशनी के लिए सोलर, हाइमास्ट लाइट, सीसी रोड, नाली निर्माण, खड़ंजा तालाब सुंदरी करण, अन्य निर्माण कार्य कर को धरातल पर उतारने के साथ ही चहुंमुखी विकास का दावा करते हुए चहनिया विकास खंड को प्रदेश में प्रथम स्थान लाने का वादा किया।
विगत चार पांच महीने पूर्व विपक्षियों ने प्रयागराज हाईकोर्ट न्यायालय मे अविश्वास प्रस्ताव के लिए अर्जी डाली थी जिसको माननीय हाईकोर्ट न्यायालय ने शिरे से खारिज कर दिया । जिससे वर्तमान ब्लाक प्रमुख के पक्ष मे निर्णय दिया। जिसको लेकर प्रमुख समर्थकों में खुशी की लहर दौड गयी।
खुशी जाहिर करते हुए क्षेत्र पंचायत सदस्य व समर्थकों ने एक दुसरे को मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर किया।इस दौरान प्रधान प्रतिनिधि एडवोकेट गृजेश सिंह, सतेन्द्र सिंह बब्बू , बालमुर्ति यादव, डोमन राम, अजीत सिंह, क्षेत्र पंचायत सदस्य रविकांत चौहान, बंशीधर निषाद,रंगीले प्रसाद, हरिदास निषाद, अमित पासवान, अखिलेश , हजारी,सौरभ,राकेश राम, जशवंत पासवान आदि लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट अलीम हाशमी