Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

 चंदौलीः सकलडीहा तहसील अंतर्गत ग्राम सभा में स्थित शक्ति पीठों पर चैत्र नवरात्र प्रारंभ होते ही दर्शनार्थियों की भीड़ लगातार उपस्थित हो रही थी। जहां लोग मां के दर्शन के साथ अपनी मन की मुरादों को पूरी करने के लिए हाजिरी लगा रहे थे। कुछ लोगों द्वारा लगातार नौ दिनों का व्रत रखा गया तथा कुछ दो लोगों द्वारा प्रथम दिन और आखिरी दिन व्रत रखने के साथ मां से आशीर्वाद प्राप्त किया गया। इसी क्रम में मंगलवार और बुधवार को शक्तिपीठों पर दर्शनार्थियों व आयोजको द्वारा हवन पूजन का आयोजन किया गया तथा हवन पूजन संपन्न होने के पश्चात प्रसाद वितरण किया गया।

वहीं जिन भक्त गणों द्वारा 9 दिन का उपवास रखा गया था, उन लोगों द्वारा नौ कन्या पूजन करने के साथ कन्याओं को मीठे पकवान ग्रहण कराने के साथ आशीर्वाद प्राप्त किया गया। ईसी के साथ चैत नवरात्र का यह पावन पर्व कुशलतापूर्वक संपन्न हुआ। ज्ञात हो कि नौ अप्रैल से चैत्र नवरात्र प्रारंभ हुआ था, जिसमें नौ दिनों तक मां नव दुर्गा के नौ रूपों की झांकियां लगाई गई। वही मां के दरबार में दूर दराज से उपस्थित होकर भक्तों द्वारा मां के चरणों में शीश झुका कर आशीर्वाद प्राप्त किया गया। वहीं मंगलवार को मंदिरों पर भक्तों द्वारा हवन पूजन का आयोजन किया गया, इसके पश्चात कन्या पूजन करने के साथ लोगों ने अपने व्रत को पूर्ण किया।

रिपोर्ट- अलीम हाशमी

इस खबर को शेयर करें: