Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

चंदौलीः चकिया में डा0 अनिल कुमार पुलिस अधीक्षक चन्दौली के निर्देशन में व  अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन  अनिल कुमार यादवके आदेशानुसार चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन, अपराध एवं अपराधियों पर नियन्त्रण, मादक पदार्थो की रोकथाम , वांछित/वारंटी अभियुक्तों के गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में  क्षेत्राधिकारी चकिया आशुतोष तिवारी के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष अतुल कुमार व उनके द्वारा गठित टीम ने शनिवार को वनभीषमपुर जंगल मे सेमरही बाबा मंदिर के पास से समय 08.35 बजे अभियुक्तगण  1. जितेन्द्र चौहान पुत्र रामकिशुन चौहान निवासी ग्राम इसरगोडवा थाना इलिया जनपद चन्दौली व 2. अरविन्द चौहान पुत्र रामलोचन चौहान निवासी ग्राम सुनडेहरा थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली  को 8.529 कि0ग्रा0 अवैध गांजा के साथ गिरफ्तारी/बरामदगी की गयी । गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण के विरूद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।    

पूछताछ करने पर अभियुक्तगण 1. जितेन्द्र चौहान पुत्र रामकिशुन चौहान निवासी ग्राम इसरगोडवा थाना इलिया जनपद चन्दौली व 2. अरविन्द चौहान पुत्र रामलोचन चौहान निवासी ग्राम सुनडेहरा थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली  ने  बताये कि संतोष यादव पुत्र राजाराम यादव उर्फ राजा निवासी ग्राम इसरगोड़वा थाना इलिया जनपद चन्दौली के साथ मिलकर हम लोग बिहार के भालू बुढ़न गाँव से गांजा लाकर पुडिया बनाकर घूम घूमकर इधर के क्षेत्रो मे ऊंचे दामो पर बेचते है जिससे हम लोगो को काफी मुनाफा होता है जिसे हम लोग आपस मे बराबर-2 बांट लेते है । यह काम हम लोग काफी दिनो से करते है ।

रिपोर्ट- विनय पाठक

इस खबर को शेयर करें: